शंखनाद INDIA/
बैंकों के निजीकरण के खिलाफ राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसके विरोध में बैंक कर्मचारियों के कई संगठनो को एक मंच पर लगातार यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन का गठन किया गया है। यूएफबीयू के बैनर तले शुक्रवार को बैंक कर्मचारियों ने एस्लेहाल स्थित सेंट्रल बैंक शाखा के बाहर धरना दिया।
यूएफबीयू के उत्तराखंड संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल के नेतृत्व मे बैंक कर्मचारी एस्लेहाल चैक स्थित सेंट्रल बैंक के बाहर इकट्ठा हुए। यहां दोपहर 10 बजे से 2 बजे तक धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का बैंकों के निजीकरण का फैसला गलत है। कहा कि बंैकों का एनपीए बढ़ने के लिए सरकार जिम्मेदार है। पहले बैंकों को लोन बेचने के टार्गेट दिए जाते हैं। फिर कहीं वसूनी अटक जाती है तो अलग परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने सरकार की मंशा इतनी गलत है कि जिन बंैकों का निजीकरण किया जाना है, उनका नाम तक सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।
फोटो साभार गूगल