चंपावत (Champawat) का (Banbasa) बनबसा थाना देश के 16 हजार पुलिस थानों में बेहतर काम करने वाले थानो की श्रेणियों में तीसरे नंबर पर चिन्हित हुआ है। जिसे 20 जनवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह सम्मानित करेंगे। चंपावत के एसपी देवेंद्र पिंचा और थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण को कुमाऊं रेंज के आईजी नीलेश आनंद भरणे ने इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि यह उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के लिए गर्व की बात है की बॉर्डर इलाके के क्षेत्र का बनबसा थाना देश के तीसरे नंबर के थाने में सिलेक्ट हुआ है।
उत्तराखंड: 8 जनवरी को इन जिलों में बर्फबारी की सम्भावना
मानव तस्करी, नशे, कैसीनो और विभिन्न प्रकार के आपराधिक वारदातों को रोकने में चंपावत पुलिस और बनबसा थाने का बेहतर परिणाम रहा। यह थाना देश के टॉप 3 थानों में शुमार हुआ है जिसे केंद्रीय गृहमंत्री सम्मानित करेंगे। बनबसा थाने की उपलब्धि के बारे में बताते हुए बनबसा थाने के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान ने इस उपलब्धि को उच्च अधिकारियों के कुशल नेतृत्व और दिशा निर्देशों का फल बताया और सभी उच्चाधिकारियों के साथ सभी स्थानी नगर वासियों का भी आभार जताया।