UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड में तबादलों का सिलसिला जारी है. आए दिन शिक्षा विभाग से लेकर स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों में तबादले हो रहे हैं लेकिन बता दें कि हरिद्वार में डीएम ने विभागों के तबादलों पर रोक लगा दी है जिसका अहम कारण है.
UTTARAKHAND NEWS
बता दें कि हरिद्वार में सभी विभागों के कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी गई है. हरिद्वार डीएम जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कांवड़ मेले को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया और आदेश दिया है. डीएम ने जिले के सभी विभागों में कर्मचारियों के तबादलों पर 26 जुलाई तक रोक लगाई है। अब कावड़ मेला संपन्न होने के बाद ही कर्मचारियों के तबादले हो पाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से समस्त विभागों के अधिकारियों को पत्र भेजकर आदेशित किया गया है।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में होने वाले सभी कर्मचारियों के स्थानांतरण पर 26 जुलाई तक रोक लगाई गई है।