केदारनाथ

प्रदेश में बारिश से मचे हाहाकार के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। अग्रिम आदेश तक केदारनाथ धाम यात्रा को रोक दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण ये फैसला लिया गया है।

केदारनाथ यात्रा पर लगाई गई रोक

रूद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश के कारण सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच केदारनाथ मार्ग पर भारी मलबा आने के कारण रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है। जिसके चलते अग्रिम आदेश तक केदारनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। यात्रा मार्ग पर पहले से पहुंचे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते लिया गया फैसला

एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि श्रद्धालुओं और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से रोका गया है। यात्रा मार्ग पर पहले से मौजूद श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। इसके साथ ही जिले में पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट पर है। पुलिस हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।