बागेश्वर में पर्थी नदी में नहाने गए चार किशोरों के डूब जाने से पूरे गांव में कोहराम मच गया. इन चारों किशोरों में से तीन की डूबने से मौत हो गई जबकि एक की तलाश सोमवार देर रात तक जारी रही. मृतकों में चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत की खबर आते ही गांव में मातम पसर गया. इनमें से तीन लड़के हल्द्वानी व बिंदुखत्ता से अपने गांव छुट्टी आए थे. यह हादसा कपकोट तहसील के गोगिना गांव में सोमवार शाम  हुआ.  गोगिना में सोमवार शाम से रात तक बारिश हो रही थी.आज मंगलवार सुबह भी रेस्क्यू अभियान जारी रहा.
बताया जा रहा है कि एक ही घर से लड़के नहाने के लिए पर्थी नदी की तरफ चले गए थे. उनके साथ एक अन्य स्थानीय लड़का भी नहाने के लिए गया था. नदी में चारों के डूब जाने से अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने तीन किशोरों के शव पानी से बाहर निकाल लिये तो एक लड़के की खोज रही है.

ताज़ा अपडेट के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात लगभग 1 बजे तक जारी रहा. आज 14 जून की सुबह भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एसपी अमित श्रीवास्तव ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एसडीआरएफ और मास्टर ट्रेनरों की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. सुयाल के मुताबिक त्रिलोक सिंह एसओजी हल्द्वानी में तैनात हैं, जबकि नारायण सिंह रौतेला राजस्थान में फौज में हैं. अभिषेक और अजय के अलावा 13 वर्षीय सुरेश सिंह उर्फ पंकज पुत्र दुर्गा सिंह का शव भी निकाल लिया गया, जबकि 16 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र नारायण सिंह का पता नहीं चल पाया. पुलिस और रेस्क्यू टीमें खोजबीन में लगी रहीं.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें