• नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान
  • सफाई अभियान के दौरान डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण
  • पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय

 

Badrinath Nagar Panchayat : बदरीनाथ के कपाट बंद होने के बाद नगर पंचायत बदरीनाथ ने दो दिन का स्वच्छता अभियान चलाया.

इस दौरान, पंचायत ने विभिन्न स्थानों से डेढ़ टन अजैविक कचरा (जैविक कचरे से अलग) इकट्ठा किया. पूरे यात्रा काल के दौरान कचरे के निस्तारण से 8 लाख रुपये की आय हुई.

इस साल नगर पंचायत को बदरीनाथ नगर क्षेत्र और मंदिर की सफाई का जिम्मा सौंपा गया. जब बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद हुए, तो पंचायत ने 50 पर्यावरण मित्रों (सफाई कर्मचारियों) की टीम के साथ गहन सफाई अभियान चलाया. इस अभियान में मंदिर परिसर, ब्रह्म कपाल, आस्था पथ, तप्त कुंड, मुख्य बाजार और माणा गांव में सफाई की गई.

यात्रा काल के दौरान नगर पंचायत ने 180.70 टन कूड़ा इकट्ठा किया, जिसमें से 110.97 टन कचरे का निस्तारण कर 8 लाख रुपये की आय हुई. इसके अलावा, माणा पार्किंग से 29.82 लाख, ईको शुल्क से 1.03 करोड़, हेलीकॉप्टर संचालन से 28 लाख और यूजेज चार्जेज से 8 लाख रुपये की आय भी हुई.

इस प्रकार, बदरीनाथ धाम में नगर पंचायत ने सफाई व्यवस्था को सफलतापूर्वक निभाया और यात्रा काल के दौरान पर्याप्त आय भी अर्जित की.

#badrinath  #NagarPanchayat  #shwachhta  #abhiyan  #SwachhBharat  #shankhnaadindia  #uttrakhand  #chamoli