देहरादून। देहरादून में नववर्ष की रात दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद अपने कमरे में लौटे एक बीटेक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र का शव शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का स्पष्ट कारण सामने न आने पर विसरा सुरक्षित रख लिया गया है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान यूपी के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के नहरौला गांव निवासी अभी चौधरी (पुत्र जयविंदर सिंह) के रूप में हुई है। वह देहरादून के यूआईटी संस्थान में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था और प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शिवपुर, गली संख्या दो में किराये के मकान में रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर की रात अभी ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। देर रात कमरे पर लौटने के बाद उसने ठंडे पानी से सिर धोया और फिर सो गया। एक जनवरी को दोपहर तक भी जब उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो साथियों को शक हुआ। फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद साथी छात्र कमरे पर पहुंचे और काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। मजबूरन दरवाजा तोड़ा गया, जहां अभी बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला।

उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी भिजवाया गया। परिजनों के देहरादून पहुंचने के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। प्रेमनगर थाने के एसएसआई अनित कुमार ने बताया कि फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।