रुद्रपुर। दिल्ली से लालकुआं लौट रहे युवक के साथ रुद्रपुर में लूट की वारदात सामने आई है। घोड़ानाला विकास कॉलोनी, लालकुआं निवासी रजत गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दिल्ली के मयूर विहार में टैंपो चालक के रूप में काम करता है। 17 नवंबर को वह दिल्ली से घर लौट रहा था। रुद्रपुर रोडवेज बस अड्डे पर उतरने के बाद उसने लालकुआं जाने के लिए एक ऑटो रोका, जिसमें चालक समेत चार लोग सवार थे।

अटरिया मोड़ के पास ऑटो चालक ने सीएनजी भरवाने के बहाने सभी यात्रियों को उतारकर थोड़ी देर बाद वापस बुलाया। आगे टाटा फैक्ट्री के गेट नंबर छह के पास पहुंचते ही चालक और उसके साथियों ने रजत के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने उसका मोबाइल फोन और नकदी छीन ली और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट और लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।