Weather

उत्तराखंड में लोग गर्मी से बेहाल हैं. देहरादून में सबसे बुरे हाल हैं. उमस और चिपचिपी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। लेकिन लोगों को जल्द गर्मी से राहत मिलने वाली है. जी हां क्योंकि उत्तराकंड में मानसून के कुछ दिनों में दस्तक देने वाला है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के अनुसार 30 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार शाम से बृहस्पतिवार तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है।

विभागीय सूचना के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए आम जनता को चेतावनी दी है कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों से दूर रहें और खतरनाक पर्वतीय मार्गों की यात्रा से बचें। पहाड़ों में अगले तीन रोज में भारी बारिश होने पर मैदानी इलाकों में भी नदी-नहरों में जल स्तर तीव्र हो सकता है अतएव इन दिनों विशेष सावधानी बरतें।