पवन सेमवाल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि लोकगायक पवन सेमवाल की आवाज़ दबाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस ने पवन सेमवाल को न्याय देने की मांग की है।
लोकगायक पवन सेमवाल की आवाज़ दबाने की हो रही कोशिश
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक पवन सेमवाल ने हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर एक लोकगीत प्रस्तुत किया। जिसमें प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, महिला अत्याचार, अव्यवस्था, खनन माफिया, शराब माफिया और अन्य गंभीर मुद्दों की सच्चाई को उजागर किया गया है।
कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने इस गीत के चलते पवन सेमवाल पर दबाव बनाते हुए रात के समय उनके घर से उठाया जो लोकतांत्रिक व्यवस्था और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सीधा हमला है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई की कड़ी शब्दों में निंदा की है।
लोकतंत्र में गाना गाने पर गिरफ्तारी शर्मनाक
कांग्रेस केसोशल मीडिया प्रभारी का कहना है कि “लोकतंत्र में गाने पर गिरफ्तारी शर्मनाक है। पवन सेमवाल जी ने प्रदेश की जनता की आवाज़ को गीत के माध्यम से सामने रखा है। उत्तराखंड कांग्रेस उनके साथ है। धामी सरकार का तानाशाही रवैया अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।”
पवन सेमवाल को दिया जाए न्याय
उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग पवन सेमवाल का पूरा समर्थन करते हुए उनके गीत को अपने सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से जनता तक पहुंचा रहा है ताकि सच्चाई हर व्यक्ति तक पहुँचे। कांग्रेस हर हाल में इस न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़ी रहेगी। इसके साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस ने मांग की है कि पवन सेमवाल को तुरंत न्याय दिया जाए।उनके खिलाफ की गई सभी कार्रवाई को वापस लिया जाए।