शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली : एथलीट नीरज चोपड़ा से आज हर कोई रूबरू होगा। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 के साथ-साथ टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में देश को गौरवान्वित किया. पैरालिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी भारतीय पैरालिंपियन अवनि लेखरा के नाम की भी सिफारिश की गई है. पैरालिंपिक 2020 में एफ64 पैरा भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल के नाम की सिफारिश भी खेल रत्न के लिए की गई है. इसके साथ ही 35 भारतीय एथलीटों का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है. आगे पढ़े

बता दे, वही अब एथलीट नीरज चोपड़ा का नाम सहित 11 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई है. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने बुधवार को भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए एथलीटों के नाम की सिफारिश की है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का नाम अन्य ओलंपिक पदक विजेताओं- रवि दहिया, पीआर श्रीजेश और लवलीना बोरगोहाई के साथ सूची में शामिल हैं. अनुभवी भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को भी सुनील छेत्री के साथ शीर्ष सम्मान के लिए नामित किया गया।