असम में बाल विवाह को लेकर पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है। बीते गुरुवार को असम के सीएम हिमंत ने कहा कि राज्य भर में कुल 4000 से ज्यादा बाल विवाह (Child Marriage) के केस दर्ज किए गए हैं। राज्य मंत्रिमंडल ने 23 जनवरी को यह फैसला किया था कि बाल विवाह के दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा और साथ ही व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुहिम जारी है। (Child Marriage) सीएम के बयान के मुताबिक आज सुबह से ही इन मुकदमों पर कार्रवाई जारी है। जिसके चलते अब तक हजारों गिरफ्तारियां की जा चुकी है। (Child Marriage) सीएम सरमा ने असम की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी से सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।