एशियन कैडेट फेंसिंग कप

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एशियन कैडेट फेंसिंग कप का आगाज हो गया है। सीएम धामी ने एशियन फेंसिंग कप का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने बोला कि खेल संस्कृति को नया आयाम मिला है। पांच दिन चलने वाली इस प्रतयोगिता में 17 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

हल्द्वानी में एशियन कैडेट फेंसिंग कप का हुआ आगाज

शुक्रवार को हल्द्वानी में एशियन कैडेट फेंसिंग कप का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में खेलों के समग्र विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने नई खेल नीति लागू की है। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को “आउट ऑफ टर्न” सरकारी नौकरी प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं साथ ही, माननीय रेल मंत्री जी से यहाँ नई ट्रेनें देने के लिए भी आग्रह किया है, जिससे यहां आने वाले यात्रियों, पर्यटकों और खिलाड़ियों को बेहतर यातायात सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।

देश-विदेश के 250 से ज्यादा खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

बता दें कि खेल एशियाई फेंसिंग परिसंघ की ओर से आयोजित 5 दिन स्पर्धा के मुकाबले आगामी 23 सितंबर तक खेले जाएंगे जिसमें देश-विदेश के लगभग 250 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें भारत से लगभग 150 खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे हैं। बालक बालिका वर्ग में होने वाले होने जा रही इस स्पर्धा में तजाकिस्तान सीरिया मलेशिया श्रीलंका थाईलैंड इंडोनेशिया आदि देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।