चमोली: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सेना की एक मिनी बस खाई में पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को तड़के सुबह बिरही के पास सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर एक टीले पर जाकर अटक गया। बस में 21 सेना के जवान सवार थे। इस हादसे में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
मौके पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। बस चमोली से रायवाला जा रही थी, तभी चमोली से करीब छह किमी आगे जाकर अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई।
आसपास के राहगीरों ने हादसे की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों की मदद से जवानों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस द्वारा हायर सेंटर भेजा गया है, जबकि अन्य जवानों को हल्की चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि यह मद्रास रेजीमेंट के जवानों का वाहन था, जोकि जोशीमठ में तैनात है। इस वाहन से जवान जोशीमठ से रायवाला ऋषिकेश जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए और लोगों की मदद की। अब तक मिली जानकारी के अनुसार जवानों को मामूली चोटें आई हैं।
#BadrinathHighway #DURGHATANA #Jawana #RoadAccident #uttarakhand