देहरादून। देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेहूंवाला के वन विहार इलाके में गुरुवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। चार नकाबपोश और हथियारों से लैस बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया तथा मारपीट कर नगदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए।

घटना समृद्ध परिवार शराफत अली के घर की है। वारदात के समय शराफत अली अपने चाचा की दुकान पर गए हुए थे। घर में उनकी पत्नी रुबिना, सास सबिना, तीन छोटे बच्चे और पड़ोस में रहने वाली नेहा मौजूद थीं। देर रात चार नकाबपोश बदमाश अचानक घर में घुस आए और हथियारों के बल पर सभी को काबू में कर लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने महिलाओं के साथ मारपीट की और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।

बदमाशों ने घर में रखे करीब एक लाख रुपये नकद लूट लिए और रुबिना से सोने-चांदी के जेवरात उतरवा लिए। इसके अलावा अलमारी में रखे अन्य कीमती गहने भी समेट लिए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। बदमाशों के फरार होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीओ सदर अंकित कंडारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस व एसओजी की टीमें गठित की गई हैं। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिनमें संदिग्धों की तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस को आशंका है कि बदमाश सहारनपुर की ओर फरार हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि देहरादून में इससे पहले नवंबर 2023 में रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में 14 करोड़ रुपये से अधिक की लूट की बड़ी घटना सामने आ चुकी है। ताजा वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।