रेल मंत्री बैष्णव

देहरादून वासियों के लिए अच्छी खबर है। सहारनपुर से देहरादून तक नई रेल लाइन सर्वेक्षण को मंजूरी मिल गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री ने राज्यसभा में दी।

सहारनपुर से दून के बीच नई रेल लाइन सर्वेक्षण को मंजूरी

भारतीय रेलवे देश में अपने नेटवर्क को और भी मजबूत कर रही है। इसी कड़ी में देशभर में रेल नेटवर्क बढ़ाया जा रहा है और कई नई रेल लाइनें बिछाई जा रही है। इसी बीच सहारनपुर से देहरादून वाया शाकुंभरी देवी (81 किमी) नई लाइन के सर्वेक्षण को मंजूरी मिल गई है।

रेल मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

सहारनपुर से देहरादून के बीच रेल लाइन के सर्वेक्षण की जानकारी आज केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा  इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।