पशुपालन अधिकारी मुर्गी जाली, मुर्गी दाना बेच खा गया मजिस्ट्रेट जॉच के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही

चमोली /नारायण बगड

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है मजिस्ट्रेट जांच होने के बाद भ्रष्ट अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं पा रही है। गरीब जनता को मिलने वाली सब्सिडी पर पशुपालन अधिकारी द्वारा लूट की गई। मजिस्ट्रेट जांच के आदेश हुए।सीएम पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन जांच के नाम शून्य? आखिर गरीब जनता के नाम पर विभाग के भ्रष्ट अधिकारी कब तक सब्सिडी डकारते रहेंगे? अधिकारी को न अपने उच्च अधिकारियों का डर और नहीं कानून का डर? साफ है मजिस्ट्रेट जांच होने के बाद भी अधिकारी पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं। पढ़िए शंखनाद इंडिया की यह रिपोर्ट:

नारायण बगड वि0ख0 के अन्तर्गत पशुपालन विभाग में गरीब कास्तकरों को दी गई योजनाओं में अनियमितता को लेकर मजिस्ट्रेटी जांच होने के एक साल बाद भी कार्यवाही नही हो पाई है । सूचनाधिकार के तहत प्राप्त जानकारी में सूचनादाता ने लिखित रूप से जह जानकारी दी है कि पत्रावली उपलब्ध नही हो पा रही है । जो यह भी दर्शाता है, कि पशुपालन विभाग नारायण बगड़ से सम्बधित उक्त मजिस्ट्रेटजॉच की रिर्पोट जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत ही नही की गई।

 

सूचनाधिकार कार्यकर्ता कार्यकर्ता मंगल सिंह द्वारा आरटीआई के तहत मुख्य पशुचिकित्साधिकारी गोपेश्वर से वर्ष 2015 से वर्तमान तक विकास खण्ड नारायण बगड के पशुपालन विभाग द्वारा गरीब कास्तकारों को दी जाने वाली योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी मॉगी गई थी । जिसमें अनिमियता को लेकर उनके द्वारा जिलाधिकारी चमोली से दिनॉक 20/06/2020 को मजिस्ट्रेट जॉच की मॉग की गई।
जिस पर जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा पत्रांक संख्या 9273/उन्चालिस-एम0बी0- (2019-20) दिनॉक 30सितम्बर 2020 को उपजिलाधिकारी थराली को मजिस्ट्रेट जॉच हेतु प्रेषित की । जिस पर तत्कालिन नायब तहसीलदार नारायण बगड़ द्वारा जॉच कर पत्रांक संख्या 164/ना0ना0-विधिक जॉच(20220-21) दिनॉक 20जुलाई 2021 व संख्या 171/ना0ना0विधिक जॉच (20220-21) दिनॉक 22जुलाई 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित की गई ।

उपरोक्त सम्बन्ध में हुई कार्यवाही के बारे में मंगल सिंह द्वारा सूचनाधिकार से जानकारी चाही गई तो सूचनादाता ने लिखित रूप से यह जानकारी दी है कि पत्रावली उपलब्ध नही हो पा रही है । जिसकी खोज बीन जारी है।सामाजिक कार्यकर्ता मंगल सिंह ने कहा कि मजिस्टेटी जॉच सम्बन्धी महत्वपूर्ण दस्तावेज पटल पर न होना व ना मिलना तथा उपरोक्त जॉच आख्या जिलाधिकारी तक न पहुचने देना गम्भीर लापरवाही है जो कि जॉच का बिषय है।वही कास्तकार प्रकाश लाल ने कहा कि विगत कई समय से नारायण बगड पशुपालन विभाग में भारी अनमियता बरती जा रही है, जो गरीब कास्तकार है उन्हें किसी भी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है वही मुर्गी जाली, मुर्गी दाना, कास्तकारों तक पहुचने से पहले बेच दिया जाता है ।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें