मतदाता सूची वोटर लिस्ट

पंचायत चुनावों को लेकर इन दिनों प्रदेश में सियासी माहौल गर्म नजर आ रहा है। जहां एक ओर डबल वोटर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब मतदाता सूची में नेपाली नागरिकों का नाम होने पर बवाल शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर आक्रोश है। उन्होंने सवाल उठाए हैं कि नेपाली नागरिक का नाम भारत की मतदाता सूची में कैसे हो सकता है।

मतदाता सूची में नेपाली नागरिकों का नाम आने से आक्रोश

चमोली जिले से मतदाता सूची में नेपाली नागरिकों का नाम आने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक ब्लॉक के सेलखोला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव इच्छोली में नेपाली नागरिकों के नाम दर्ज हैं। मतदाता सूची के क्रमांक 561 में बलबहादुर, 562 में शीला देवी व 563 में सतपाल सिंह का नाम है। तीनों बलबहादुर के परिवार के सदस्य है। जिसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग वोटर लिस्ट में नेपाली नागरिकों का नाम आने पर सवाल उठा रहे हैं।

लोग उठा रहे नेपाली नागरिकों का नाम आने पर सवाल

आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए देवाल ब्लॉक में पहले चरण के तहत 24 जुलाई को मतदान होना है।  फिलहाल चुनाव के लिए अंतिम चरण में प्रचार चल रहा है। लेकिन इसी बीच सेलखोला ग्राम पंचायत में मतदाता सूची में नेपाली नागरिकों का नाम दर्ज होने से मामला गरमा गया है। लोग इसको लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।

अब होगी मामले की जांच

इस पूरे मामले में खंड विकास अधिकारी और ब्लॉक के सहायक निर्वाचन अधिकारी जयदीप बैरवाण का कहना है कि ये कंप्यूटर की गलती से हुआ होगा। क्योंकि भारत के नागरिक का नाम ही मतदाता सूची में दर्ज हो सकता है। किसी नेपाली नागरिक का नाम कैसे वोटर लिस्ट में आया इसकी जांच की जाएगी।