देहरादून। प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु पर मिलने वाली एकमुश्त धनराशि में बड़ी बढ़ोतरी प्रस्तावित है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने इसके लिए नया प्रस्ताव तैयार करते हुए राशि को अधिकतम 4 लाख 32 हजार रुपये तक करने की सिफारिश की है। इससे भर की करीब 38 हजार कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को लाभ मिलने की संभावना है।

विभाग के निदेशक बीएल राणा के अनुसार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से कल्याण कोष योजना के तहत मिलने वाली धनराशि में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। इस मसले पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में दो बार बैठक हो चुकी है।

प्रस्ताव के अनुसार वित्तीय वर्ष 2026-27 से सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु पर मिलने वाली राशि को 46,540 रुपये से बढ़ाकर न्यूनतम एक लाख रुपये किया जाएगा। वहीं 10 वर्ष की सेवा पूरी कर चुकी कार्यकर्ताओं को 1.62 लाख रुपये और 30 वर्ष की सेवा पर 4.32 लाख रुपये की एकमुश्त राशि देने की सिफारिश की गई है।

कर्मचारी कल्याण कोष को मजबूत करने के लिए विभाग ने राज्य सरकार से 25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट मांगा है। साथ ही कार्यकर्ताओं का मासिक अंशदान 100 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने का प्रस्ताव भी रखा गया है।

हालांकि आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठनों ने अंशदान बढ़ाने से पहले मानदेय वृद्धि की मांग की है। राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रांतीय अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि मानदेय बढ़ाए बिना संगठन इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा। विभाग जल्द ही संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अंतिम निर्णय पर पहुंचेगा।

You missed