रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक हृदयविदारक हादसे में 83 वर्षीय बुजुर्ग की आग से झुलसकर मौत हो गई। ठंड से बचने के लिए जलाई गई आग अचानक बेकाबू हो गई और झोपड़ी में फैल गई, जिससे यह दर्दनाक घटना घटी। हादसे में बुजुर्ग की पत्नी किसी तरह बाहर निकलने में सफल रही, जबकि बुजुर्ग अंदर ही फंस गए।

पुलिस के अनुसार, मृतक रामचंद्र (83) मूल रूप से रामनगर पट्टी, जिला बनारस (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे। वह अपनी पत्नी के साथ पिछले छह–सात वर्षों से वार्ड नंबर एक, आनंद विहार बस्ती में जेपीएस स्कूल के पास एक झोपड़ी में रह रहे थे। मंगलवार की शाम दंपति ने ठंड से बचाव के लिए झोपड़ी के अंदर आग जलाई थी। इसी दौरान आग ने कपड़ों और बिस्तर को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरी झोपड़ी में फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि बुजुर्ग बाहर नहीं निकल पाए और अंदर ही फंस गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल फायर सर्विस को सूचना दी गई।

कुछ ही देर में रुद्रपुर फायर सर्विस की टीम फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद जब झोपड़ी के अंदर से बुजुर्ग को बाहर निकाला गया, तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुके थे और उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और भय का माहौल है।

You missed