अल्मोड़ा ज़िले के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने मंगलवार को क्वारब क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलाके की भौगोलिक स्थिति, सड़कों की हालत और खतरनाक जगहों का बारीकी से जायज़ा लिया।

अल्मोड़ा डीएम ने किया क्वारब का निरीक्षण

तीन जिलों की लाइफ-लाइन कहे जाने वाले अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब पर भूस्खलन होने से बीते दो महीनों से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता बंद होने पर लोगों को अतिरिक्त दूरी और किराया देकर रानीखेत होकर अल्मोड़ा जाना पड़ रहा है। बरसात कम होने पर मंगलवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने क्वारब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम आलोक पांडेय ने एनएच और संबंधित विभागों को क्वारब के संवेदनशील स्थानों पर तुरंत सुरक्षा दीवार और ढलानों को मजबूत करने का काम शुरू करने के निर्देश भी दिए।

भूस्खलन को रोकने के लिए उपाय करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने भूस्खलन को रोकने के लिए उपाय करने के निर्देश दिए। डीएम ने साफ कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और जिम्मेदार अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी । इसके अलावा उन्होंने मजदूरों की सुरक्षा को भी अहम बताते हुए अधीक्षण अभियंता को आदेश दिए कि सभी श्रमिकों का बीमा कराया जाए, उन्हें सुरक्षा उपकरण दिए जाएं और कार्यस्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो। डीएम ने खासतौर पर लौटते मानसून के मद्देनज़र चेताया कि बारिश के दौरान अल्मोड़ा क्षेत्र में खतरा ज्यादा रहता है, इसलिए सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखकर ही काम किया जाए।