हरिद्वार। रविवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा निकाले गए शौर्य दिवस जुलूस के दौरान पथराव व हमले के आरोपों से शहर में तनाव की स्थिति बन गई। घटना के विरोध में कार्यकर्ताओं ने आर्यनगर चौक पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग उठाई। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा होने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दुर्गा चौक के पास अज्ञात लोगों ने जुलूस पर पथराव किया और पेट्रोल बम जैसे ज्वलनशील पदार्थ फेंके। इसके बाद जुलूस आर्यनगर चौक पहुंचा तो कार्यकर्ता आक्रोशित होकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया।

पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। देर शाम तक समझाइश के बाद कार्यकर्ता शांत हुए। इस बीच बजरंग दल के जिला संयोजक अमित मुल्तानिया ने तहरीर देकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पथराव और ज्वलनशील पदार्थ से हमला करने का आरोप लगाया।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है।