रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में शुक्रवार रात एक दर्दनाक और गंभीर मामला सामने आया, जहां शौचालय में नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया। प्रसव की जानकारी समय पर न मिलने और उचित उपचार न हो पाने के कारण नवजात की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अत्यधिक रक्तस्राव के चलते नाबालिग की भी जान चली गई। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर नाबालिग लड़की को उसकी मां पेट दर्द की शिकायत बताते हुए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। अस्पताल में जांच के दौरान लड़की में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उच्च केंद्र रेफर करने की सलाह दी। हालांकि, मां ने लिखित रूप में यह सहमति दी कि इलाज जिला अस्पताल में ही किया जाए।

बताया जा रहा है कि रात के समय नाबालिग लड़की अस्पताल के शौचालय में चली गई, जहां उसने बच्चे को जन्म दे दिया। प्रसव की जानकारी समय पर अस्पताल स्टाफ तक नहीं पहुंच पाई। जब तक मामला सामने आया, तब तक नवजात की मौत हो चुकी थी। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण नाबालिग की हालत भी गंभीर हो गई और उपचार के अभाव में उसकी भी मौत हो गई।

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह पाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं, पुलिस भी पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नाबालिग के बच्चे का पिता कौन था।

इस घटना ने अस्पताल में निगरानी व्यवस्था और चिकित्सा लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की तस्वीर साफ हो सकेगी।