हल्द्वानी। राज्य में स्कूली छात्रों के बीच बढ़ती अनुशासनहीनता और नशे की प्रवृत्ति ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। हल्द्वानी के एक निजी स्कूल में गुरुवार को दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिन्होंने अभिभावकों और शिक्षा विभाग को सोचने पर मजबूर कर दिया है। एक छात्रा की पानी की बोतल से शराब मिलने का मामला सामने आया, जबकि उसी स्कूल में एक नाबालिग छात्र को शौचालय में सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार, स्कूल प्रबंधन द्वारा नियमित जांच के दौरान छात्रा की पानी की बोतल की तलाशी ली गई, जिसमें शराब पाई गई। इस घटना से स्कूल स्टाफ हैरान रह गया। मामले की सूचना तत्काल छात्रा के परिजनों को दी गई और छात्रा से पूछताछ की गई। वहीं दूसरी घटना में, एक शिक्षक ने गश्त के दौरान स्कूल के शौचालय में एक छात्र को सिगरेट पीते हुए पकड़ लिया।

दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रशासन ने छात्रों के अभिभावकों को स्कूल बुलाया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके साथ ही, स्कूल की ओर से छात्रों की काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया गया है। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि छात्र इस तरह की गतिविधियों की ओर क्यों आकर्षित हो रहे हैं।

शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया, संगत और पढ़ाई के दबाव के चलते किशोर गलत रास्ते पर जा सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर ध्यान देने, संवाद बनाए रखने और समय रहते मार्गदर्शन देने की अपील की है। इन घटनाओं के बाद स्कूलों में निगरानी और जागरूकता बढ़ाने की मांग भी तेज हो गई है।