उफान पर अलकनंदा

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों में भारी बारिश हो रही है। बद्रीनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण घाट जलमग्न हो गए हैं। जिस कारण तीर्थयात्रियों से घाटों के पास ना जाने की अपील की जा रही है।

बद्रीनाथ में भारी बारिश के कारण उफान पर अलकनंदा

रविवार रात से ही प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिस कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पानी बढ़ने के कारण ब्रह्मकपाल के पास गांधीघाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। जिस कारण पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही एसडीआरएफ और फायर टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है।

सोमवार को बारिश थमी लेकिन जलस्तर नहीं हुआ कम

रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार दोपहर बाद थमी। लेकिन इसके बावजूद अलकनंदा नदी का जलस्तर कम नहीं हुआ। अलकनंदा नदी बह्मकपाल, गांधी घाट और बामणी गांव के नीचे उफान पर बह रही है। ऐसे में तीर्थयात्रियों को भी नदी किनारे न जाने की सलाह दी जा रही है।