शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल में चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है। और पांचवें चरण के लिए 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। पश्चिम बंगाल पांचवे चरण के मतदान से पहले निर्वाचन आयोग के ममता बनर्जी पर 24 घंटे तक प्रचार करने पर पाबंदी लगा दिया है। यह टीएमसी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। आयोग के इस फैसले के खिलाफ आज ममता बनर्जी कोलकाता के गांधीमूर्ती पर धरना देंगी। सीएम पर रात 8 बजे तक बैन लगाया गया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैन खत्म होने के तुरंत बाद बारासात में एक रोड शो करेंगी। वहीं पीएम मोदी आज बंगाल में रैली करेंगे। इधर, चुनाव चुनाव आयोग के फैसले के बाद राज्य में सियासी उबाल आ गया है। टीएमसी ने इसे ब्लैक डे ऑफ डेमोक्रेसी कहा है। बता दें कि ममता बनर्जी ने चंडीतल्ला की एक रैली में मुस्लिम से एकजुट होकर वोट करने की अपील की थी, जिसके बाद आयोग ने बैन करने का फैसला लिया है।