शंखनाद INDIA / जोशीमठ : उत्तराखंड में लगातार दो-दिन से बारिश होने की वजह से आज हालत काफी खराब नज़र आ रहे हैं। जिसके कारण आज बहुत सी तस्वीरें सामने आ रही हैं, उन्ही में से एक तस्वीर हम आपके साथ साझा करना चाहते हैं जो कि जोशीमठ के हेलंग से सामने आयी हैं। तस्वीरो को देखकर आप साफ़ अंदाज़ा लगा सकते हैं की यह बारिश ने किस तरह उत्तराखंड के जिलों में आफत मचानी शुरू कर दी हैं। और अब दिल-दहला देनी वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। जिन तस्वीरो को आप साफ देख सकते हैं। आखिर किस प्रकार बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया हैं जो आज नदी नालो का जलस्तर बड़ा हुआ हैं। वह तो भगवान बद्री विशाल की कृपा हैं की ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। वरना वही प्राकर्तिक आपदा के सभी को दर्शन हो जाते जैसा केदारनाथ-आपदा के दौरान हुआ था। कुछ तस्वीरें शंखनाद न्यूज़ आपको दिखा रहा हैं जो की स्वयं जोशीमठ हेलंग से सामने आयी हैं।
तस्वीरो को देख कर यहां पर मौजूद दुकानों के हो रहे नुकसान का अंदाज़ा लगाया जाता हैं,जिसमे सड़को की स्थिति भी काफी ज्यादा खराब नज़र आ रही हैं। वही 2-3 गाड़िया मलबे की चपेट में आने से दबी हैं। जिस कारण लोगो का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा हैं। वही बद्रीनाथ नॅशनल हाईवे की बात करे तो यहां पर पहाड़ टूटने और मलबा आने से सड़क मोटर मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हुआ हैं। जिसकी वजह से यहां पर हज़ारो की मात्रा में यात्रियों के फंसे होने की आशंका बताई जा रही हैं। तस्वीरें देखे