शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,पुणे: उत्तराखंड की रहने वाली महिला आर्मी अफसर की यह खबर पुणे से सामने आ रही है। जहां उत्तराखंड की रहने वाली महिला लेफ्टिनेंट कर्नल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।यह महिला 43 वर्षीय महिला मूलरूप से उत्तराखंड की रहने वाली थी, और इस वक्त भारतीय सेना में सेवाएं दे रही थी।

बताया जा रहा है कि महिला की शादी एक कर्नल रैंक के अफसर से हुई थी और उनका तलाक का मामला अभी लंबित था। महिला अफसर जिनका नाम रश्मि बताया जा रहा है वो वर्तमान में जयपुर में तैनात थी। वो 3 महीने के सैन्य प्रशिक्षण के लिए पुणे गई थी। महिला अफसर की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन वहां से एक लेटर जरूर मिला है। जो महिला अफसर के पिता ने लिखा है। महिला अफसर के पिता भी रिटायर्ड सैन्य अधिकारी हैं। जोन-5 की डीसीपी नम्रता पाटिल के मुताबिक 43 वर्षीय महिला अफसर रश्मि वानोव्री में आर्मी ट्रेनिंग ले रही थी।

वो पिछले तीन महीने से यहां पर थीं। बुधवार सुबह महिला अफसर ने अपने क्वार्टर में खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। शुरुआती जांच में मामला खुदकुशी से जुड़ा लग रहा है। मौके से मिले कुछ सबूतों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। वहीं आर्मी की तरफ से कहा गया है कि वो जांच में पूरी तरह सहयोग करेगी।