प्रेम संगेला/
14 दिन बाद वार्ता को पंहुचे उपजिलाधिकारी से वार्ता हुई विफल,11दिन बाद भी अनशनकारी मानने को तैयार नहीं, ग्रामीणों का आरोप ग्रामीणों की भूख हड़ताल की चिंता छोड विधायक दौड रहे दिल्ली।

भूख हड़ताल के 13वें दिन प्रशासन की टीम देर रात एक अनशनकारी को उठाने में कामयाब रही,वहीं अनशन के 14वें दिन अनशनकारियों से वार्ता को पँहुचे उपजिलाधिकारी गैरसैंण संतोष पांडेय से ठोस आश्वासन न मिलने के कारण उनको वैरंग लौटाते हुए,आंदोलनकारियों ने भूख हड़ताल After 14 days, the talks with the sub-district magistrate failed, even after 11 days the hunger strikers were not ready to agree. जारी रखने का फैसला लिया।जिसके बाद एक अनशनकारी अभी भी भूख हड़ताल पर डटा हुआ है।आंदोलनकारियों ने कर्णप्रयाग एवं पिंडर घाटी के दोनों विधायकों को अनशन स्थल पर बुलाने की मांग की।वहीं अनशनकारी अवतार सिंह कोटवाल का भूख हड़ताल के 11वें दिन लगातार वजन गिरने ओर घटता-बढता शुगर लेवल चिंता का कारण बना हुआ है। चिकित्सा अधीक्षक गैरसैंण अर्जुन रावत ने बताया की उन्हें शीघ्र फिडिंग की आवश्यकता है,अनशनकारियों की प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जा रही है।
.

दूसरे अनशनकारी भुवन जोशी को मेडिकल टीम के डाक्टर अभिषेक व मोहन उप्रेती की रिपोर्ट के अनुसार तबियत बिगडने के बाद शनिवार की रात 9बजे मौके पर पंहुची प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैरसैंण भर्ती करा दिया था। जहां रविवार को उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी है।रविवार को वार्ता को पँहुचे उपजिलाधिकारी गैरसैंण संतोष पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया की जिला स्तर से सड़क की वनभूमि फाईल सचिवालय भेजी दी गयी है, जिस पर आंदोलनकारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस फाईल को 12 दिन पहले भेजने की बात लोनिवि व वन विभाग के अधिकारी कह रहे थे,वो अब भेजी जा रही है जिससे आंदोलनकारियों को सड़क के निर्माण को लेकर शंका बनी हुई है।मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के न पंहुचने पर नाराजगी व्यक्त की गयी।

आंदोलनकारियों ने दोनों क्षेत्रों के विधायकों के साथ ही जिलाधिकारी चमोली की उपस्थिति में ही वार्ता की बात कही।संघर्ष समिति अध्यक्ष हरेंद्र कंडारी ने कहा की क्षेत्रिय जनता सड़क की मांग को लेकर दो सप्ताह से भूख हड़ताल पर बैठी है,वहीं जनता के चुने हुए विधायक दिल्ली की दौड लगाने में व्यस्त हैं तरफ ठंड का बहाना बनाकर जहां हमारे माननीयों ओर सरकार ने मिलकर गैरसैंण में बजट सत्र कराने से इनकार कर दिया है। वहीं विधानसभा भराडीसैंण के समानांतर विनायक धार की पहाड़ी पर भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी हार मानने को तैयार नहीं हैं।मौसम विभाग की अगले तीन दिनों को लेकर भारी बारिश ओर बर्फबारी की चेतावनी के बाद आंदोलनकारियों ने अपनी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी है।अनशन स्थल पर जहां घरों से लाई गई लकड़ी से धुनी रमाई गई है,वहीं रतजगा करने वाले आंदोलनकारीयों के लिए रजाई व गद्दों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें