उत्तरकाशी। दीपावली त्योहार को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के सख्त निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में चलाया जा रहा छापेमारी अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। अभियान का उद्देश्य त्योहारों के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाना है।

विभागीय टीम ने बुधवार को मॉल रोड, मेन मार्केट और जोशियाडा बाजार स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों जैसे जनरल स्टोर और मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने कुल चार नमूने एकत्र किए  जिनमें एक घी, एक छेना मिठाई, एक काजू कतली और एक सोन पापड़ी का नमूना शामिल है। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) अश्विन सिंह ने बताया कि दीपावली जैसे त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई की जा सके और आमजन को सुरक्षित खाद्य पदार्थ मिल सकें।