मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिला और उप जिला अस्पतालों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में अनावश्यक रेफरल पर नाराज़गी जताई और निर्देश दिए कि जिन मरीजों का इलाज जिला या उप जिला अस्पतालों में संभव है, उन्हें वहीं पर उपचार दिया जाए।
गंभीर मामलों को ही उच्च केंद्रों पर रेफर किया जाए
केवल गंभीर मामलों को ही उच्च केंद्रों पर रेफर किया जाए। मुख्य सचिव ने सभी जिला अस्पतालों में सामान्य और आवश्यक जांच सुविधाएं अनिवार्य रूप से शुरू करने के निर्देश दिए। प्रदेश में संचालित 108 और विभागीय एम्बुलेंसों की समीक्षा के बाद उन्होंने खराब और पुरानी एम्बुलेंसों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए।
नई एम्बुलेंस खरीद प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश
उन्होंने नई एम्बुलेंस खरीद प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने को कहा। बर्द्धन ने कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में एक-एक आईवीएफ सुविधा और ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए ताकि दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें।