प्रदेश के विद्यालयों के कोटिकरण की विसंगतियां दूर होंगी। इसके साथ लंबे समय से स्कूल से गायब चल रहे शिक्षक और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। शिक्षा मंत्री ने ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों को बर्खास्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
लम्बे समय से गायब चल रहे शिक्षकों को बर्खास्त करने के निर्देश
विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालयों के कोटिकरण की विसंगतियों को दूर किया जाएगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को कोटिकरण के ठीक से जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही विद्यालयों में लम्बे समय से गायब चल रहे शिक्षकों व कर्मचारियों को बर्खास्त करने को भी अधिकारियों को कहा गया। शिक्षा मंत्री ने विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें समय पर पहुंचाने और छात्र-छात्राओं को वितरित करने के निर्देश दिए हैं।
कोटिकरण विसंगतियों पर शिक्षा मंत्री ने जताई नाराजगी
सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरूवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के सभागार में शिक्षा विभाग की मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक ली। जिसमें विभागीय उच्चाधिकारी सहित गढ़वाल मंडल के जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में डॉ. रावत ने विद्यालयों के कोटिकरण विसंगतियों पर भारी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्ममों से उन्हें विद्यालयों के गलत कोटिकरण की शिकायत मिली है, जिसका पुनः परीक्षण किया जाना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को प्रकरण की जांच कर मानकानुसार विद्यालयों के कोटिकरण करने के निर्देश दिए।