शंखनाद/INDIA/
उत्तराखंड उधमसिंह नगर जिले में रंगदारी मांगने का मामला सामने आ रहा है, कांग्रेस के पुर्व विधायक व जिला पंचायत सदस्य पर आरोप है काम रुकवाने के एवज में ३ लाख रुपए मांगने का मामला है,कांग्रेस के पूर्व विधायक पर रंगदारी का केस पूर्व विधायक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पाल और जिला पंचायत सदस्य पर मिट्टी ठेकेदार से ३लाख रुपएकी रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर पूर्व विधायक और जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वही दोनों नेताओं ने आरोपों को झूठा करार दिया है ।जिला पंचायत सदस्य ने तो आमरण अनशन की चेतावनी दे दी है, जानकारी के अनुसार एमआर इंटरप्राइजेज के मालिक मोहम्मद रियाज ने कोतवाली में तहरीर सौंपी बताया बताया कि उन्होंने 18 दिसंबर 2020 को निर्माण नगर क्षेत्र में नदी पर निर्मित इस दौरान ग्रामीणों ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी बताया कि एसडीएम के निर्देश पर 20 जनवरी को रास्ता बनाया जा रहा था आरोप है कि पूर्व विधायक नारायण पाल और जिला पंचायत सदस्य लोगों को मौके पर पहुंचे और काम रुकवा दिया गया। आरोप है कि आज के अनुसार पूर्व विधायक और जिला पंचायत सदस्य काम शुरू करवाने के लिए 3लाख की डिमांड विरोध किया तो आरोपियों ने बताया नहीं हुआ पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड में आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।