हल्द्वानी। पुलिस ने रामलीला ग्राउंड मुख्य बाजार क्षेत्र में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को स्मैक और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, चार दिसंबर को क्षेत्र में नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों की मौजूदगी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। स्थानीय दुकानदारों ने भी बताया कि ऐसे लोगों की वजह से बाजार का माहौल प्रभावित हो रहा है।

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रामलीला ग्राउंड की पार्किंग में पुराने मंच के पास एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 11.60 ग्राम स्मैक और 10,500 रुपये नकद बरामद हुए।

पुछताछ में युवक ने अपनी पहचान फैज सैफी, निवासी आम का बगीचा, वार्ड नंबर-59 वनभूलपुरा के रूप में बताई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध नशा कारोबार पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।