देहरादून। भंडारीबाग स्थित सिंघल मंडी क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास गुरुवार देर शाम एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर तीन आरोपी फरार हो गए। घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। हमले में युवक के गले में गंभीर घाव आया है और उसका उपचार दून अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार कुसुम विहार निवासी 18 वर्षीय शहरान गुरुवार रात सिंघल मंडी ओवरब्रिज के पास से पैदल गुजर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक उसके पास पहुंचे। बताया जा रहा है कि बाइक के आगे ‘बाबा’ लिखा हुआ था।

आरोप है कि उनमें से एक युवक पीछे से आया और शहरान के गले पर ब्लेड जैसी धारदार वस्तु से वार कर दिया। वार करते ही तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। शहरान लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत दून अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही शहरान के पिता राशिद अली ने शुक्रवार को शहर कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमले की धाराओं में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।