हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के पास शनिवार शाम फिल्मी अंदाज में हुए युवक के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात में शामिल छह में से चार आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) अभय प्रताप सिंह के अनुसार, शनिवार शाम करीब 6:33 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कार सवार युवकों ने शिवालिक नगर निवासी राजन (25) को जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया है।
सूचना मिलते ही पूरे जिले में अलर्ट जारी कर जगह-जगह नाकेबंदी की गई। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच में सामने आया कि घटना में पंजाब नंबर की कार का उपयोग किया गया था।
इस बीच, राजन के दोस्त फतेह सिंह से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। फतेह ने बताया कि वे दोनों एक कैफे में कॉफी पी रहे थे। इसी दौरान राजन जैसे ही फोन पर बात करते हुए बाहर निकला, तभी कार में सवार युवकों ने उस पर हमला कर उसे घसीटते हुए कार में डाल लिया।
पुलिस ने सुरागों के आधार पर रविवार को मंगलौर हाइवे से अर्पित शर्मा (मंगलौर), नितिन (सिडकुल), जोगेंद्र उर्फ जुग्गन और हर्ष उर्फ हनी को गिरफ्तार कर लिया। अपहृत युवक राजन को सकुशल बरामद कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त कार भी कब्जे में ले ली गई है। फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है।
