चमोली। चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में बुधवार को घास लेने जंगल गई एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। पाव गांव की 42 वर्षीय रामेश्वरी जंगल से देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की।
ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम ने भी सर्च अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा बढ़ने पर देर रात खोज रोकनी पड़ी। गुरुवार सुबह दोबारा तलाश शुरू की गई तो रामेश्वरी जंगल में एक पेड़ के सहारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली।
हमले में भालू ने महिला के चेहरे को बुरी तरह नोच दिया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला किसी तरह भालू के चंगुल से निकलकर पेड़ के नीचे आकर लेट गई थी।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने जंगलों में भालू की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए सुरक्षा के प्रबंध मजबूत करने की मांग की है।
