शंखनाद INDIA/ अलीगंज : अलीगंज रोड स्थित एक पेपर मिल के यार्ड में बृहस्पतिवार को दोपहर में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पेपर मिल के एक फायर वाहन और फायरब्रिगेड की दोनों गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद शाम करीब चार बजे तक आग पर काबू पाया। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है यह अभी आकलन किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे काशीपुर फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि अलीगंज रोड स्थित बहाल पेपर मिल में आग लगी है। सूचना पर फायर स्टेशन से दो फायर टैंडर मय यूनिट के घटना स्थल पहुंचे। घटनास्थल पहुंचकर देखा कि बहाल पेपर मिल के रॉ मैटेरियल यार्ड में भयानक आग लगी थी जिसे बहाल पेपर मिल के अग्निशमन वाहन की ओर से बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में फायर यूनिट की ओर से रॉ-मैटेरियल यार्ड के दोनों तरफ से आग पर लगातार फायर टैंडरों से पंपिंग की गई।