देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर राजधानी देहरादून में जन आक्रोश देखने को मिला। अंकिता को न्याय दिलाने और मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज विभिन्न सामाजिक संगठनों, जन संगठनों और विपक्षी राजनीतिक दलों के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए एक विशाल रैली निकाली।
रैली में शामिल संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में हाल ही में सामने आए नए आरोपों और तथ्यों के बाद इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की आवश्यकता है। उनका आरोप है कि मौजूदा जांच से कई अहम सवालों के जवाब अब तक नहीं मिल पाए हैं, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिलने में संदेह बना हुआ है। इसी कारण सीबीआई जैसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन आयोजित किया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि उनका आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण है और वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं। रैली के दौरान अंकिता को न्याय दिलाने और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की गई।
वहीं, किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास और रैली मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश में लगातार जनभावनाएं उफान पर हैं और एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग ने राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर बहस को तेज कर दिया है।
