देहरादून। नौवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी को एसटीएफ ने पंजाब के मोहाली से धर दबोचा। आरोपी पिछले दो साल से फरार चल रहा था। वह मोहाली में कबाड़ के गोदाम में काम कर रहा था। एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह मामला हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। वर्ष 2024 में आरिफ पुत्र कल्लू निवासी बटोली, कानपुर देहात के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरिफ रानीपुर क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाता था। उसने स्कूल जाने वाली नौंवी क्लास की एक नाबालिग बच्ची को अगवा किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।

घटना को अंजाम देने के बाद से ही वह लगातार फरार चल रहा था। फरार इनामी की गिरफ्तारी को एसटीएफ से टीम बनाई गई। जांच के दौरान पता चला कि शातिर अपराधी आरिफ पंजाब में किसी कबाड़ के गोदाम में काम कर रहा है। इंस्पेक्टर यादविंदर बाजवा के साथ पहुंची टीम ने सप्ताह तक मोहाली में डेरा डाले रखा और मैन्युअल तरीके से काम किया। बलौंगी और मोहाली क्षेत्र के कबाड़ गोदामों में काम कर रहे मजदूरों का सत्यापन किया। तब एसटीएफ टीम ने रविवार को आरिफ को बलौंगी, मोहाली, पंजाब से गिरफ्तार कर लिया।