चमोली। चमोली जिले में सिमली–गैरसैंण मोटर मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आदिबद्री के पास एक हरियाणा नंबर की कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई की ओर जा गिरी, लेकिन सौभाग्यवश कार पत्थरों में अटक गई, जिससे यात्रियों की जान बच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद (हरियाणा) से चार यात्री कार से औली घूमने गए थे। वापसी के दौरान आदिबद्री के समीप वाहन अचानक सड़क से फिसलकर नीचे चला गया। कार वायर क्रेट की दीवार पर लगे बड़े पत्थरों में फंस गई, जिससे वह खाई में गिरने से बच गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे। कर्णप्रयाग से क्रेन मंगवाकर कड़ी मशक्कत के बाद कार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि कार में सवार चारों यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पहाड़ी मार्गों पर सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।