हरिद्वार। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर रविवार को धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के सुबह से ही हर की पैड़ी समेत शहर के सभी प्रमुख गंगा घाटों पर आस्था का अनुपम दृश्य देखने को मिला। देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।

रविवार की भोर होते ही हर की पैड़ी, मालवीय घाट, सुभाष घाट, प्रेम नगर घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ‘हर हर गंगे’ के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद दीपदान किया और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

धार्मिक मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसी आस्था के चलते श्रद्धालु कड़ाके की ठंड के बावजूद गंगा में डुबकी लगाते नजर आए। कई श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की शांति के लिए तर्पण, दान-पुण्य और ब्राह्मण भोज भी कराया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस और स्वयंसेवी संगठनों की टीमें घाटों पर तैनात रहीं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए चिकित्सा और आपदा राहत दल भी सक्रिय रहे। दिनभर घाटों पर श्रद्धा, आस्था और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला।