हल्द्वानी। होमगार्ड विभाग में तैनात एक महिला कर्मी के इकलौते बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव घर के पास एक नाले में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायण नगर, कुसुमखेड़ा निवासी पुष्पा देवी होमगार्ड विभाग में कार्यरत हैं और दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त होने वाली हैं। उनका 24 वर्षीय इकलौता बेटा पवन कुमार उर्फ पप्पू शुक्रवार सुबह घर के नजदीक स्थित एक इंटर कॉलेज के पास नाले में पड़ा मिला। सुबह के समय स्थानीय लोगों की नजर युवक पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नाले से बाहर निकालकर डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मुखानी थाना प्रभारी सुशील जोशी ने बताया कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रथम दृष्टया नाले में गिरने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन किसी तरह की लापरवाही या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है।