शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,देहरादून: आपने आज तक ऐसा तो जरुर सुना होगा कि किसी कलाकार के फैन ने उसके नाम का टैटू बनाया होगा लेकिन आज देहरादून से एक खब़र सामने आ रही है जहां एक फैन ने किशोर दा यानि संगीत जगत के किशोर कुमार के नाम पर अपने ही घर की छत पर एक म्यूज़िक स्टूडियो बनाकर उन्हें समर्पित किया है।
जो वाकई काबलियत तारीफ है। इस स्टूडियो को सितंबर में तैयार किया गया है आपको बता दें कि स्टूडियो की दीवारों पर किशोर कुमार के बड़े-बड़े चित्र लगे हुए हैं। इस स्टूडियो में रोजाना यहां किशोर दा के गीतों को दोबारा रिकार्ड किया जाता है। बीते बुधवार को किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर किशोर दा को उनके लिए समर्पित स्टूडियो से श्रद्धांजलि अर्पित की।आपको बता दें कि किशोर दा के ये प्रशंसक राजपुर रोड निवासी 55 वर्षीय संदीप गुप्ता है।
संदीप गुप्ता पेशे से तो लोहा व्यापारी हैं, मगर शौकिया तौर पर गाना भी गाते हैं। संदीप के किशोर दा के प्रति प्रेम को इस बात से समझा जा सकता है कि उनका कोई भी दिन किशोर दा के गीत को सुने या गुनगुनाए बिना नहीं बीतता। अब तो वह हर रोज सुबह-शाम इस स्टूडियो में किशोर दा के गीतों को अपनी आवाज में रिकार्ड करते हैं।
संदीप इस खास स्टूडियो में किशोर दा के 200 से ज्यादा गीतों को रिकार्ड कर चुके हैं। वह कहते हैं कि किशोर दा के गीतों को गुनगुनाकर ऊर्जा मिलती है। उन्होंने इस स्टूडियो का नाम स्वारंजलि रखा है। और इस समय उनकी खुशी का कोई ठिकाना है।