हरिद्वार। हरिद्वार में मामूली से 100 रुपये के विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। घटना शनिवार की है, जहां पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग में कार्यरत पार्किंग मैनेजर सहदेव सिंह (निवासी बौंगला, बहादराबाद) पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि विवाद पार्किंग शुल्क को लेकर शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। हमले में गंभीर रूप से घायल सहदेव सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सहदेव सिंह लंबे समय से पार्किंग में नौकरी कर रहे थे और अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव बौंगला में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है।
हरिद्वार जैसे धार्मिक और पर्यटन नगरी में पर्यटकों, दुकानदारों और स्थानीय कर्मचारियों के बीच छोटे-मोटे विवाद पहले भी सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार एक मामूली रकम को लेकर हुई हिंसा ने जान ले ली। यह घटना कानून-व्यवस्था और बढ़ती दबंगई पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। शहरवासियों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
