नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक होनहार छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय सचिन पलड़िया पुत्र हरीश चंद्र पलड़िया के रूप में हुई है। वह मूल रूप से भीमताल के छोटा कैलास क्षेत्र का रहने वाला था और वर्तमान में नैनीताल के छड़ायल इलाके में रह रहा था। सचिन बचपन से ही मेधावी छात्र था। वर्ष 2021 में 12वीं की परीक्षा में उसने प्रदेश की मेरिट सूची में 23वां स्थान प्राप्त किया था, जिससे परिवार और क्षेत्र को उस पर गर्व था।
परिजनों के अनुसार, सचिन ने हाल ही में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटरव्यू तक का सफर तय किया, लेकिन अंतिम चयन न होने के कारण वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था।
सचिन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह शांत स्वभाव, अनुशासित और मेहनती युवक था, जिसका भविष्य उज्ज्वल माना जा रहा था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
