शंखनाद INDIA/ चम्पावत : कहते हैं पिता ही वो एकमात्र सहारा होता हैं जो अपनई औलाद के सपनो को पूरा करता हैं। पर जब यही औलाद और पिता एक दूसरे को गलत आदत सीखा रहे होते हैं तो फिर आप क्या सोचेंगे ? जी हां, ऐसा ही एक मामला उत्तरखंड के चम्पावत जिले से सामने आया हैं। जिसमे बाप और बेटा नशा तस्करी करते हुए गिरफ्तार हुए हैं चलिए आपको पूरी घटना से रूबरू करवाते हैं …. प्रदेशभर में इन दिनों नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है। एसपी चम्पावत देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने जिलेभर में ऑपरेशन क्रेकडाउन छेड़ रखा है। जिसके तहत जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। बुधवार को भी अभियान जारी था। पुलिस और एडीटीएफ की संयुक्त टीम पाटी के गर्सलेख तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से नौ किलो दो सौ ग्राम चरस बरामद हुई. हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र ..

पकड़े गए लोगों में रमेश सिंह (53) पुत्र दान सिंह और ललित सिंह (23) पुत्र रमेश सिंह शामिल हैं। आरोपी नैनीताल के मुक्तेश्वर क्षेत्र के रहने वाले हैं। नशा तस्करी में पकड़ा गया रमेश अपने बेटे ललित के साथ चरस की तस्करी कर रहा था। रमेश सिंह टैक्सी ड्राइवर है, जबकि उसका पुत्र होटल में काम करता है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो गांवों से चरस खरीदकर लेकर आए थे, जिसे हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर बेचने की प्लानिंग थी। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसपी के निर्देश पर नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन क्रेकडाउन के तहत अब तक कई तस्कर पकड़े जा चुके हैं। सीमांत क्षेत्र में अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें