अल्मोड़ा के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के तत्वावधान में सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल 24वें दिन भी जारी रही। गल्ला विक्रेताओं ने कहा है कि जब तक उनकी मानदेय संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं होता, हड़ताल जारी रहेगी। वहीं दूसरी ओर राशन कार्ड धारकों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। वहीं, पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता समिति के जिलाध्यक्ष संजय साह ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है।
आपको बता दे कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की बैठक में बार-बार मांग के बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया है। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के कुमाऊं क्षेत्र के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा है कि उत्तराखंड के सस्ता गल्ला विक्रेताओं को भी केरल व तमिलनाडु की भांति मानदेय दिया जाना चाहिए। ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण सही तरीके से कर सकें। यह बात उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि केरल व तमिलनाडु राज्य ऐसे हैं, जहां सालों पूर्व सस्ता गल्ला विक्रेताओं को मानदेय दिया जा रहा है। उत्तराखंड में विक्रेताओं की ओर से अब तक सरकार को 500 ज्ञापन भेजने के बाद भी यह व्यवस्था लागू नहीं की जा सकी है। इससे विवश होकर सरकारी सस्ता विक्रेताओं को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ा है।