हाल ही में देहरादून जिले के मसूरी से एक कैम्पटी फॉल में डूबने की खबर सामने आ रही थी । जिसका पता अब पूरी तरह से चल चुका है…… आपको बता दे, मरने वाले शख्स का नाम अरविंद उर्फ जहूर है। जो कि अपने 6 दोस्तों के साथ मसूरी में नहाने के लिए आया था। इस दौरान वो अपने दोस्तों संग कैंपटी फॉल में बनी झील में नहाने चला गया। सभी दोस्त अलग-अलग झील में नहा रहे थे। अरविंद मुख्य झील के बराबर वाली झील में नहा रहा था। तभी अरविंद को सेल्फी लेने की सूझी वो फोन से सेल्फी खींचने लगा, बस यही सेल्फी अरविंद को ले डूबी। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र … …..

बैलेंस बिगड़ने से हुई सीधा मौत …. 

बैलेंस बिगड़ने की वजह से अरविंद गहरे पानी में गिर गया और डूबता चला गया। जब तक अरविंद के साथी कुछ समझ पाते, तब तक उसकी डूबने से मौत हो चुकी थी। बाद में घबराए हुए साथियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह अरविंद को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है, मामले की जांच की जा रही है। इन दिनों उत्तराखंड में नदी-गदेरों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। हम हर दिन होने वाले हादसों की जानकारी आप तक पहुंचा रहे हैं, प्रशासन भी लोगों को झील-नदियों में न जाने की सलाह दे रहा है, लेकिन लोग मान नहीं रहे। यही लापरवाही लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। हमारी आपसे अपील है कि उत्तराखंड घूमने जरूर आएं, लेकिन नदी-तालाबों में नहाने के मोह से बचें। ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है।