शंखनाद INDIA/चौबट्टाखाल
हमें बचाओ चौबट्टाखाल के विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जी से लगातार गुहार लगाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज चौबट्टाखाल क्षेत्र के शिष्टमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, आपको बताते चलें कि चौबट्टाखाल क्षेत्र में लगातार गुलदार हमला कर रहा है,कल की घटना श्रीमती गंगा देवी 37वर्ष ग्राम पांथर एकेशवर विकास खण्ड मे फिर से घायल हुई महिला गुलदार के हमलों में कई लोग घायल हो चुके हैं। जबकि पिछले माह ग्राम डबरा मृतक गौदम्बरी मे उसके बाद घंडियालधार दो महिला की जान भी चली गई थी। लगातार हमलों के बाद भी वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र में गुलदार की दस्तक को रोकने और लोगों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं ।
क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है,इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीशरावत , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गौदियाल और केदारनाथ विधायक मनोज रावत से मिले ,उनको ज्ञापन सौंपकर लोगों को गुलदार से बचाने की गुहार लगाई उनका कहना है कि सरकार उनकी सुन नहीं रही हैगुलदार के लगातार हमलों से लोग खासे डरे हुए हैं लगातार सूचना देने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं,लोग गुलदार के डर से अब खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार के दावे झूठे साबित हो रहे हैं,जनता की साझी सरकार होने का सरकार का दावा हवाई है,सरकार में प्रतिनिधि और क्षेत्रीय विधायक चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते हैं ,ऐसे में लोगों को मजबूरी में आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ सकता है।